छत्तीसगढ़ : देश के 13 राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल बदले गए हैं. उनमें से छत्तीसगढ़ राज्य भी शामिल है. आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और राजभवन की तकरार के बीच छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को बदल दिया गया है. छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और राज्यपाल आमने-सामने आ गए थे. अब छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को बदल दिया गया है. मौजूदा राज्यपाल अनुसुइया उइके की जगह छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन होंगे.(Transfer of Governor Anusuiya Uike)
Read more:विश्व कैंसर दिवस पर वेदांता के बालको मेडिकल सेंटर ने आयोजित किए जागरूकता कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर बघेल सरकार और राज्यपाल अनुसुइया उइके के बीच कई बार बयानबाजी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण विधेयक बिल पास कर दिया है और इस बिल पर साइन करने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके के पास भेजा था. लेकिन अब तक इस बिल पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने साइन नहीं किया है. जिसको लेकर कई बार सीएम भूपेश बघेल राज्यपाल पर हमला बोल चुके हैं.(Transfer of Governor Anusuiya Uike)
महामहिम राष्ट्रपति जी ने श्री विश्व भूषण हरिचंदन जी को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ।
मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 12, 2023
Read more:नवीन जिन्दल को ‘आंट्रप्रिन्योर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से किया गया सम्मानित
वहीं राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आरक्षण मुद्दे पर एक बयान देते हुए कहा था कि मार्च तक रुकिए जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा था कि मार्च में कोई मुहूर्त है क्या. ऐसे में अभी छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा ठंडा नहीं हुआ है. इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बदल गए हैं. छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल के रूप में अब आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है.