रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीद-बिक्री नाम ट्रांसफर के लिए आरटीओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी. ये काम लोग परिवहन केंद्र से ही करा सकेंगे. यहां उन्हें महज 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इस नई प्रक्रिया से लोगों की काफी बजत होगी।(Chhattishhgarh R.T.O work done)
क्योंकि अभी RTO दफ्तर में इस काम के लिए दलाल 2000 रुपये तक चार्ज करते हैं. ऐसे में अब जो लोग गाडियों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं उनकी जेब से 2000 रुपये तक की बचत होगा.