बिलासपुर रेल मंडल के टीटीई टीएस प्रकाश राव ने नेपाल के पोखरण में हुए अंतरराष्ट्रीय मिनी ओलंपिक (Nepal mini Olympic) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने एक ही टूर्नामेंट में तीन खेलों में गोल्ड मेडल और एक खेल में सिल्वर मेडल जीता। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और अन्य देशों के लगभग 2,000 खिलाड़ी शामिल थे।
Read more : बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024
छत्तीसगढ़ से भारतीय रेलवे के टीटीई पद पर खेल कोटे के तहत नियुक्त टीएस प्रकाश राव ने शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। (Nepal mini Olympic) इसके साथ ही भाला फेंक में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। टूर्नामेंट के बाद बिलासपुर लौटने पर रेलवे अधिकारियों और परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ की 174 खिलाड़ियों की टीम नागपुर में होने वाली वेस्ट ज़ोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी।
यह टूर्नामेंट 4 से 6 अक्टूबर तक होगा, जिसमें गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भाग लेंगे। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 174 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इवेंट्स में 60 मीटर से लेकर हैप्टाथलान तक विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने सराहना दी।