राजधानी के माना बस्ती इलाके में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत होने की बड़ी खबर सामने आई है। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। तालाब में डूबे दो बच्चों में से एक के शव को बरामद कर लिया गया है, वहीं दूसरे बच्चे की खोजबीन में NDRF की टीम जुटी हुई है।(Mana Basti area Raipur)
यह मामला माना थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, माना बस्ती इलाके के तालाब में बच्चे नहाने गए थे। जहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। तालाब में डूबे बच्चों में से एक बच्चे का शव NDRF ने बरामद कर लिया है, दूसरे बच्चे की लगातार खोजबीन की जा रही है। मामले में ASP ग्रामीण नीरज चंद्राकर ने बताया कि माना बस्ती से लगा हुआ एक तालाब है। वहां चार बच्चे नहाने के लिए गए थे। थर्माकोल की सीट पर बच्चे तैरने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच 2 बच्चे डूब गए। एक बच्चे को निकाल लिया गया है और एक बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ और पुलिस के द्वारा खोजबीन जारी है। उस दूसरे बच्चे को भी निकालने की कोशिश जारी है।(Mana Basti area Raipur)