छत्तीसगढ प्रदेश के हृदय स्थल रायपुर में स्थित की टू सक्सेस एकेडमी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ से नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सम्मान समरोह आयोजित किया गया था।


यह राष्ट्रीय स्तर का परीक्षा है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी सहायक प्राध्यापक बन जाता है, यह परीक्षा उत्तीर्ण करना लाखो विद्यार्थियों का सपना होता है,
छत्तीसगढ़ से वर्ष 2023 में की टू सक्सेस एकेडमी से 22 विद्यार्थियों ने नेट जेआरएफ उत्तीर्ण किया है, सभी के लिए संस्था द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिनके नाम है

निधि बग्गा (JRF कॉमर्स), प्रतिमा राजपूत ( कॉमर्स) , जागृति ब्राह्मणकर ( कामर्स), अंशु पांडे ( कामर्स) दीपिका यादव ( इतिहास), ऋतु वस्त्रकार ( लाइब्रेरी साइंस) , हेम किरण ( कामर्स) , शीतल नंदेश्वर ( कामर्स) , आरती यादव ( कामर्स) , टोनेश्वर साहू ( राजनीति शास्त्र) , पूर्णेंद्र मिर्दा ( राजनीति शास्त्र), किरण सिन्हा ( लाइफ साइंस), निर्मला तिग्गा ( JRF मानव शास्त्र) , सुधीर भोई ( एनवायरमेंटल साइंस) , नितेश लकरा ( psychology) , अपराजिता शर्मा (लाइबेरिया साइंस) , सुप्रीया सिंघाल (कामर्स) , माधुरी (इंग्लिश), हिमानी यादव (HRM), आरती यादव(कामर्स)

साथ ही देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम सजा रहा , जिसमे रोहित यदु को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, साथ ही कमलेश साहू, बृजेश ने प्रस्तुति दी और संस्था के डायरेक्टर होरी लाल यादव ने भी मनमोहक गीत गाकर समा बांध दिया ।
नन्ही बच्ची प्रकृति यादव और विद्या यादव ने नृत्य से सभी के दिल जीत लिए, कार्यक्रम का संचालन चंद्रकुमार सर के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ ( रायगढ़ , महासमुंद , दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा) से विद्यार्थी आए थे,
सभी NET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और नेट उत्तीर्ण होने के गुरु मंत्र दिए।

प्रतिमा राजपूत जो रायगढ़ से आई थी उन्होंने बताया कि उनका 10 वे बार में नेट उत्तीर्ण हुआ है, अगर किसी का नेट नही निकल रहा है तो धैर्य न खोए और तैयारी करते रहे वही दीपिका यादव ने बताया कि उन्होंने परिवार की जिम्मेदार और प्रेग्नेंसी की हालत में नेट की तैयारी की है और सफलता हासिल की, यदि लक्ष्य स्पष्ट है तो कोई भी समस्या छोटी लगती है
जागृति ब्रमाहंकर ने बताया कि उनका अभी m.com पूरा नहीं हुआ है, लेकिन 2 बार कामर्स में नेट उत्तीर्ण कर चुकी है, बहुत बारीकी से नेट उत्तीर्ण करने के टिप्स दिए
इस प्रकार यह कार्यक्रम नेट की तैयारी करने वालो के लिए एक दिशा प्रदान करने वाला था

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *