रायपुर – 15 मार्च, 2023 उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नया उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है एवं यहां रेल यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है, यहां के रेल यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे । रेल यात्रियों की मॉग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से उसलापुर स्टेशन में दिया जा रहा है।(Uslapur railway station raipur)

 


Read more:रेलवे की अंतर विभागीय डीआरएम कप 2023 का हुवा भव्य शुभारंभ,पहले दिन खेले गए तीन मैच

 

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा । जिसके अनुसार (1) 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स, (2) 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (3) 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं (4) 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी । उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी । उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है ।

 

विस्तृत जानकारी निम्नानुसार हैः

बिलासपुर: उस्लापुर रेलवे स्टेशन बना उपनगरीय स्टेशन,दिया गया छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव
Uslapur railway station raipur
One thought on “बिलासपुर: उस्लापुर रेलवे स्टेशन बना उपनगरीय स्टेशन,दिया गया छह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें