रेल्वे को सबसे अधिक आय देने वाले बिलासपुर रेल जोन की एक बार फिर रेलवे ने अनदेखी की है। बिलासपुर नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरु की गई थी।जिसका जोर जोर से हल्ला बोला गया और प्रचार किया गया था.. लेकिन जानकारी के मुताबिक उसे अब बंद कर तेजस कीड़ा एक से चलाने की बात कही जा रही है वंदे भारत ट्रेन को बंद करके उसे अब तेजस की रैक से चलाने की बात कही जा रही है। इसमें किराया भी कम करने का दावा किया गया है. रविवार से वंदे भारत ट्रेन तेजस रैक से चलने लगी है. हालांकि, रेलवे ने इसे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ दिनों के लिए चलाने की जानकारी दी है. कहा ये भी जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्री नहीं मिलने के चलते रेलवे इसे पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है.(Vande Bharat Express closed)
Read more:TRAI AI FIlTER : कंपनियों की बेकार कॉल का हुआ अंत,इस नंबर को डायल कर करें फर्जी कॉल का सफाया
वंदे भारत के रैक के स्थान पर तेजस रेक का उपयोग रेलवे करेगा। इसके पीछे वजह बताया जा रहा है की छत्तीसगढ़ को मिली वंदे भारत ट्रेन के रैक का उपयोग सिंकदराबाद और तिरुपति के बीच ट्रेन शुरु करने के लिए किया जाएगा।(Vande Bharat Express closed)
Read more:जांजगीर जिले में शराब पीने से 3 लोगों की मौत,मृतकों में एक सेना का भी जवान शामिल
वंदे भारत से महज कुछ ही सस्ता है तेजस का सफर
बिलासपुर-नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन में इकोनॉमी क्लास के लिए 1855 और चेयर कार का 955 रुपए किराया है. जबकि, तेजस ट्रेन में यह किराया 1755 व 830 रुपए है. इसी तरह बिलासपुर से रायपुर का किराया वंदे भारत में इकोनॉमी क्लास के लिए 890 व चेयर कार का 455 रुपए है. जबकि, तेजस में का किराया 835 व चेयर कार का 410 रुपए है. रायपुर-नागपुर के लिए वंदे भारत में इकोनॉमी क्लास का किराया 1540 व चेयर कार का 775 है. जबकि, तेजस में 1435 और 685 रुपए है.