छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव में छुई खदान अचानक धंस गई. इस हादसे की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे की चपेट में आने से 12 से ज्यादा ग्रामीण उसमें फंस गए थे.(working in Chui mine)
Read more:2022 दुनिया के सबसे महंगे शहर: न्यूयॉर्क और सिंगापुर शीर्ष सूची में
सूचना के मुताबिक घटना स्थल पर अभी भी कई और लोग फंसे हुए हैं. पुलिस और एसडीआरएफ ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5 और लोगों के खदान में फंसे होने की आशंका.कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है।(working in Chui mine)