Durg/जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई के सिर पर सिलबट्टा पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। हत्या का कारण मामूली विवाद बताया गया है। मोहन नगर थाने की पुलिस टीम ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।(Younger brother killed elder)

 

 

Read more:CG : सड़कों पर उतरे सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता, सीएम आवास घेराव करने की कोशिश

 

 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरोपी विनय सिंह ठाकुर उर्फ चीनी और मृतक विश्वजीत सिंह ठाकुर उर्फ गोलू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते ही विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने घर में रखे सिलबट्टे को उसके सिर पर दे मारा। इसके बाद मौके से फरार हो गया।(Younger brother killed elder)

 

 

Read more:MP BUDGET 2023 : सरकार ने पेश किया ₹3.14 लाख करोड़ का बजट, महिलाओं के लिए 33% आवंटित,स्कूली छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी

 

वार इतना घातक था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मानकर विश्वजीत को एम्बुलेंश के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। इसके साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

 

Read more:बिल्डिंग से कूदकर नाबालिक ने की थी खुदकुशी मामले में आरोपी गिरफ्तार, दुबई में रहकर कर रहा था ब्लैकमेल

 

मृतक के नशे में विवाद करने से परेशान था आरोपित

पुलिस ने बताया कि शंकर नगर दुर्ग निवासी आरोपित विनय प्रताप सिंह ने अपने बड़े भाई विश्वजीत सिंह (38) की हत्या कर दी। मंगलवार की शाम को करीब चार बजे उसने अपने भाई के सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया। वो गंभीर रूप से घायल हो गया तो आरोपित वहां से फरार हो गया। घटना में विश्वजीत के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक विश्वजीत सिंह शराब पीने का आदी था और नशे में अपने माता पिता से विवाद करता था। इसी बात से आरोपित नाराज रहता था, जिसके चलते उसने अपने भाई की हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *