भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अब क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। झूलन गोस्वामी ने हालही में इंग्लैंड दौरे के लिए महिला वनडे टीम के लिए वापसी की है। जानकारी के अनुसार, वो आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 24 सितंबर को खेलेंगी।(deadliest bowler announced retirement)
गोस्वामी वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। उन्होंने अब तक 201 एक मैच खेल चुके है, जिसमें वो अबतक 252 विकेट लिए है। वहीं महिला वनडे विश्व कप में भी सबसे अधिक विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाई है। उन्होंने विश्व कप के 34 मैचों में 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। 39 साल की झूलन तीन महीने के अंदर अब वो 40 साल की हो जाएगी।(deadliest bowler announced retirement)
Read more:मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया स्मार्ट रीडिंग रूम का आज भूमिपूजन
आपको बता दें कि झूलन को जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए भी चुना जाना था। लेकिन वो इस सीरीज के लिए पूरी तरफ से फिट नहीं है। वो पिछले चार सालों से टी20 नहीं खेली है।(deadliest bowler announced retirement)