छत्तीसगढ़ कैडर की वरिष्ठ आईएएस एम गीता का निधन हो गया है। वह 27 मई से बीमार चल रही थी और कोमा में थी। गीता ने मध्यप्रदेश में भी अपनी सेवाएं दी थी। गीता का दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थी और वहां पर बेहोश हो गई थी। उसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं आ पाया।(senior I.A.S M Geeta passed away)

Read more:भारत के सबस घातक गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मैच


बताया जाता है कि केरल की रहने वाली आईएएस गीता को किडनी से संबंधित बीमारी थी और उसका उपचार चल रहा था। एम गीता 1997 बैच के आईएएस अधिकारी थी और उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत डबरा में अनुविभागीय अधिकारी के रूप में की थी और एक सख्त और ईमानदार अधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई थी। गीता शिवपुरी कलेक्टर ही रही थी, मध्य प्रदेश के विभाजन के बाद भी लंबे समय तक वे मध्यप्रदेश में ही पदस्थ रहीं। उसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ में भेजा गया जहां पर बीमारी के चलते उन्हें प्रमुख आवासीय आयुक्त पद पर दिल्ली भेज दिया गया।(senior I.A.S M Geeta passed away)

Read more:आदिवासी बहुल क्षेत्र के बच्चों को स्कूल अचीवर्स बनाने का प्रयास करता ग्राम साल्हि का अदाणी विद्या मंदिर.

उसके बाद उनको केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिली और वे वर्तमान में कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेकेट्री के पद पर कार्यरत थी।गीता के दुखद निधन के समाचार से पूरे छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के अधिकारियों में दुख का माहौल है और सब का मानना है कि गीता का असमायिक अवसान एक अच्छे अधिकारी का असमय इस दुनिया से चला जाना है।(senior I.A.S M Geeta passed away)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें