राजधानी के किसी भी कोने में नहीं चलता 10 का सिक्का।किराना दुकान,चाय पान ठेले यहां तक की शोरूम में भी नहीं लिये जाते। सामान देने वाला व्यापारी सिक्के लेने से साफ इंकार कर देता। आपको बता दें कि केवल रायपुर जिले में ही सिक्के नहीं चलते। बाकी आसपास के जिलो में यह सहजता से चल रहे हैं। कोई व्यापारी आग्रह इन्हें लेने से या देने से इनकार नहीं करता।(10 coins do not work in Raipur now FIR will be registered)

 


10 coins do not work in Raipur now FIR will be registered
रायपुर में नहीं चलते 10 के सिक्के,अब होगी एफ आई आर दर्ज,कलेक्टर ने दिया आदेश

Read more:रीवा में 11 जनवरी से डायवर्ट रहेगा ट्राफिक सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज का थर्ड लेग का काम शुरू

 

 

लेकिन अब होगी कार्यवाही आपको बता दें कि सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में लाखे नगर निवासी डॉ जितेंद्र सोनकर ने शहर में 10 रुपये के सिक्के मान्य करने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले के निवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि 10 रुपये के सिक्का लेने से इन्कार न करें। अगर कोई भी व्यक्ति रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किए गए सिक्कों को नहीं लेता है तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज कराया जा सकता है।(10 coins do not work in Raipur now FIR will be registered)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें