रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित युमना प्रसाद शास्त्री ओवरब्रिज की थर्ड लेग का कार्य शुरू हो गया है। यहां 33.44 करोड़ रुपए की लागत से 800 मीटर लंबी तीसरी लेन का निर्माण होगा। इसके चलते 11 जनवरी से स्टेट हाईवे 135 बी डभौरा, सिरमौर व बैकुंठपुर से आने वाले दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। मतलब सुभाष चौक से सिरमौर चौक की तरफ किसी भी वाहनों की एंट्री नहीं होगी।(Traffic will be diverted in Rewa)
इस मार्ग को चुने
बताया गया कि यूनिवर्सिटी से सिरमौर चौक आने वाले वाहनों में बस, आटो और सभी चार पहिया वाहन नीम चौराहा, बोदाबाग से लाडली लक्ष्मी मार्ग होते हुए गुप्ता पेट्रोल पंप अथवा कालेज चौराहा मार्ग में पहुंचेंगे। इसी तरह सुभाष चौक से दोपहिया वाहन, आटो व अन्यवाहन सुभाष चौक से बोदाबाग रोड का उपयोग करके सुभाष चौक में बाएं दिशा से अंगूरी बिल्डिंग मार्ग होते हुए मुख्य पोस्ट आफिस के पास सिरमौर चौराहा में पहुंचेंगे।(Traffic will be diverted in Rewa)
Read more:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना हितग्राहियो के लिए करेंगे राशि का भुगतान
कॉलेज चौराहा से जाएं यूनिवर्सिटी की ओर इसी तरह सिरमौर चौक से यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले ट्रैफिक के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। वाहन कॉलेज चौराहा, आकाशवाणी केन्द्र के बगल के मार्ग का उपयोग करके बोदाबाग-नीम चौराहा होते हुए स्टेडियम तिराहे पर पहुंचेंगे। आईजी आफिस के डावर्सन मार्ग का उपयोग करके समस्त आटो बोदाबाग- नीम चौराहा होते हुए स्टेडियम तिराहा पहुंचकर यूनिवर्सिटी की ओर जाएंगे। सेतु निर्माण विभाग ने सभी वाहन चालकों से 11 जनवरी से परिवर्तित मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।