ट्रेनों का रद्द होने बड़ा मुद्दा बनते जा रहा है। इस बीच, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 25 और 26 अगस्त को यात्री गाड़ियों को बंद करने का फैसला लिया गया है।(Chhattisgarh 15 trains cancel) पिछले एक सप्ताह के भीतर रेलवे ने त्यौहारी सीजन में 50 से अधिक ट्रेनों को बंद कर दिया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, दुर्ग-भोपाल यानी अमरकंटक एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त तक नहीं चलेगी।

 


Read more:CG : नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए बढाई ऑनलाइन आवेदन की तारीख

 

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

रेलवे के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर और डेलवलपमेंट के चलते हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक और गोंदिया स्टेशन में इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जो 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से 26 अगस्त दोपहर 3 बजे तक 18 घंटे चलेगा, जिसके कारण कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम के चलते 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियों को कैंसिल किया गया है।(Chhattisgarh 15 trains cancel)

 

Read more:जगदलपुर : यात्रियों से भरी बस में लगी आग,कुल 45 यात्री थे सवार

 

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

26 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08767 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

26 अगस्त को इतवारी से चलने वाली 08768 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

25 अगस्त को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

25 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

25 अगस्त को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

25 अगस्त को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

 

Read more:चंद्रयान-3: लैंडिंग के 2 घंटे 26 मिनट बाद लैंडर से बाहर आया रोवर

 

2 सितंबर तक कैंसिल रहने वाली ट्रेनें

08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल

08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल

08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल

08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

07805 गोंदिया- कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल

07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल

07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल

08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल

08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल

 

 

तीन सितंबर तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल

08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल

08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

08724 गोंदिया – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *