प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक बड़ी घोषणा कर रहे हैं.(Mp 7th pay commission)इस क्रम में सोमवार को उन्होंने कहा कि प्रदेश के शासकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को एक जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान दिया जाएगा.प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों के सभी विभागों के डॉक्टरों को समयबद्ध वेतनमान दिया जायेगा और बिना पदोन्नति की बाध्यता के 5, 10 और 15 वर्ष में वेतन वृद्धि मिलेगी.
Read more:उत्तरी छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, सड़कों पर निकले लोग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में शासकीय महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में 2,000 बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण कार्य, नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल तथा ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बात कही. इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का सबसे तेज गति से विकास करने वाला प्रदेश बन गया है. मुख्यमंत्री चौहान लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन का कार्य कर रहे हैं.(Mp 7th pay commission)
Read more:युवा चिकित्सक डॉक्टर विनय वर्मा ने रायपुर ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पेश की दावेदारी
सारंग ने कहा कि प्रदेश में हिन्दी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य किया है,तथा प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.