दंतेवाड़ा- जिले में फूड पॉइजनिंग की वजह से 20 से अधिक लोग बीमार हो गए है। सभी को उल्टी-दस्त की समस्या थी। इसमें से 2 ग्रामीणों की मौत हो गई। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची है। फिलहाल सभी मरीज डॉक्टर्स की निगरानी में है वहीं कुछ मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है।(20 sick to food poisoning)
मामला बड़े गुड़रा के कवासी पारा का है। जानकारी के अनुसार, गांव में भोज कार्यक्रम हुआ था। जिसमें गांव के लोग भोजन किए थे। इसके बाद बुधवार की देर रात बड़े गुडरा गांव के कवासी पारा की रहने वाली महिला लख्मी कोशा और वेल्ली जोगा की मौत हो गई। दोनों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई इसके बाद टीम गांव पहुंची जहां जांच में इस गांव में 20 से ज्यादा ग्रामीण बीमार पाए गए।(20 sick to food poisoning)