छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षत्रों में एक बार फिर नक्सलियों की धमक सुनाई दे रही है। नक्सली लगातार जवानों को निशाना बना रहे हैं। आज भी प्रदेश के सुकमा इलाके में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए। बता दें कि 5 दिनों के भीतर ये तीसरी बड़ी घटना है, जिसमें नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है।(3 jawans martyred chhattishgarh)
Read more:MP : सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक की टक्कर से पलटी तीन बसें 15 लोगों की मौत 60 से अधिक घायल
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के डीआरजी जवान जगरगुंडा व कुन्देड़ इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। हालांकि जवानों ने जवाब फायरिंग की, लेकिन घटना में तीन जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों में ASI रामूराम नाग, असिस्टेंट कांस्टेबल कुंजाम जोगा, सैनिक वंजम भीमा का नाम शामिल है।(3 jawans martyred chhattishgarh)
बता दें कि 20 फरवरी को नक्सलियों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। पहली घटना राजनांदगांव की थी, जिसमें नक्सलियों ने निहत्थे जवानों पर फायरिंग की थी। इस घटना में दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं, दूसरी घटना दंतेवाड़ा में हुई थी, जिसमें नक्सलियों ने अपने चचेरे भाई की शादी में गए आरक्षक पुन्नीराम की नक्सलियों हत्या कर दी थी।