कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी रायपुर पहुंच गईं हैं. उनका स्वागत कांग्रेस ने सबसे खास अंदाज में किया है. जिस सड़क से प्रियंका गांधी वाड्रा को गुजरना था उस सड़क में गुलाब के फूल बिछाए गए थे.(85th congress convention in raipur)

 


Read more:CG Breaking : पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद,5 दिन के भीतर छत्तीसगढ़ में हुए 6 जवान शहीद

85th congress convention : प्रियंका गांधी वाड्रा का छत्तीसगढ़ में किया गया भव्य स्वागत,1km तक सड़क पर बिछाए गए गुलाब के फूल
85th congress convention in raipur

 

इसके अलावा प्रियंका गांधी के स्वागत में फूलों की बारिश भी हो रही थी. इससे पहले किसी नेता के लिए इतनी भव्य तैयारी पहले कभी नहीं की गई है. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ नजर आए.(85th congress convention in raipur)

 

 

Read more:MP : सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक की टक्कर से पलटी तीन बसें 15 लोगों की मौत 60 से अधिक घायल

 

 

 

सोनिया गांधी आज करेंगी कार्यकर्ताओं को संबोधित

ज्ञात हो कि आज शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन का आज दूसरा दिवस है।सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज पार्टी अध्यक्ष खड़गे की 2024 की के लोकसभा चुनाव के लिए रूपरेखा रखेंगे। इसके अलावा आज राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके अलावा पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी, जबकि राहुल गांधी कल प्लेनरी सत्र में संबोधन देंगे।(85th congress convention in raipur)

 

Read more:श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में कैबिनेट मंत्री श्री अनुराग ठाकुर इंडिया@2047 पर युवाओं से करेंगे संवाद,एवं यूनिवर्सिटी के मोबाइल एप का करेंगे शुभारंभ

 

 

सीडब्लूसी का चुनाव नहीं होगा

इससे पूर्व कल कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले दिन आयोजित कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि सीडब्लूसी का चुनाव नहीं होगा। इसके साथ ही सर्वसहमति से कांग्रेस अध्यक्ष को सदस्य नामांकित करने का अधिकार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *