मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 24 फरवरी की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.(road accident in Sidhi)
इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री शिवराज रात को ही घटना स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.(road accident in Sidhi)
सीएम शिवराज ने कहा कि अगर मृतकों के परिजनों में से अगर कोई सरकारी नौकरी लायक होगा उसे उसकी योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाएगी. हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये देने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब रात करीब सवा 9 बजे तीन बसें मोहनिया टनल के पास पहुंचीं और उन्हें तेजी से आते ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से दो बसें खाई में गिर गईं और एक बस वहीं सड़क पर पलट गई. बताया जा रहा है कि रफ्तार में आते ट्रक का पहिया फट गया, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर बसों से टकरा गया. ये तीनों बसें सतना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से वापस आ रही थीं.(road accident in Sidhi)
Read more:विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के हाथो हुआ एस. एम. सी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ
सीएम शिवराज ने की राहत राशि की घोषणा
हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, रीवा मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल में पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और घायलों के इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की. घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. हमारे घायल भाई-बहन शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं. घटना हॄदयविदारक है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करें. आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस द्वारा भी अन्यत्र उपचार हेतु ले जाएंगे. इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी.
Read more:छत्तीसगढ़ SI प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी,यहां देखे रिजल्ट
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, मप्र के सतना में गृह मंत्री अमित शाह के आतिथ्य में हुए शिवराज सरकार के इवेंट से सीधी लौट रही बसों के टकराने से 5 लोगों की मौत की दुखद खबर है. 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. चूंकि कार्यक्रम सरकारी था, इसीलिए मुख्यमंत्री दुर्घटना की जिम्मेदारी लें व दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें. बस दुर्घटना में मृत हुए प्रत्येक लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि की अविलंब घोषणा करें.