छत्तीसगढ़ के रायगढ़(Raigarh)जिले में आज शाम 39वें चक्रधर समारोह (Chakradhar Festival)का आगाज होने जा रहा है। इस साल, फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी की खास उपस्थिति इस समारोह को और भी खास बना रही है। यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव शाम 6 बजे शहर के रामलीला मैदान में शुरू होगा, जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा।

Read more : रायपुर : प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत.


चक्रधर समारोह पिछले 39 सालों से रायगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है। इस बार भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। पहले दिन के मुख्य कार्यक्रमों में भूपेन्द्र बरेठ और उनकी टीम की कथक प्रस्तुति, मनियर भगत और जशपुर के करमा लोक नृत्य का प्रदर्शन शामिल है। साथ ही हेमा मालिनी राधा रास बिहारी पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी, जो समारोह का प्रमुख आकर्षण है।

 

हेमा मालिनी(Hema Malini)रायगढ़ में आज सुबह पहुंचीं और दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि यह उनकी पहली छत्तीसगढ़ यात्रा नहीं है, बल्कि वे पहले भी कई बार यहां आ चुकी हैं। छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और लोगों से मिले प्यार को उन्होंने सराहा।

 

समारोह के लिए भव्य तैयारियां हो चुकी हैं और दर्शकों के लिए एक खास सांस्कृतिक अनुभव का वादा किया गया है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *