छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके में 5 सितंबर 2024 को घरेलू विवाद के चलते एक बहू ने अपनी सास पर गर्म तवे से हमला कर दिया, जिससे सास गंभीर रूप से जल गई। इस घटना का कारण खाना बनाने में देरी बताया जा रहा है।(Raipur violence)

Read more : हेमा मालिनी के साथ 39वां चक्रधर समारोह आज से शुरू


अवंती विहार में रहने वाली सास मंजू मिश्रा उस समय रसोई में खाना बना रही थीं, जब उनकी बहू सपना मिश्रा ने देरी को लेकर उनसे बहस शुरू कर दी। बहस के दौरान गुस्से में आकर बहू ने किचन में रखा गरम तवा उठाकर सास पर मार दिया। इसके बाद सास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।(Raipur Violence)

 

पीड़ित सास मंजू मिश्रा ने बताया कि बहू सपना अक्सर उनके साथ बुरा बर्ताव करती है और ताने मारती है, लेकिन इस बार मामला काफी बिगड़ गया। पुलिस ने बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बहू से पूछताछ जारी है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *