राजधानी में एक बार फिर शादी समारोह में सूट-बूट चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के सदस्य सूट- बूट पहन कर शादी समारोह में आमंत्रित मेहमान बनकर घुसते हैं और मौका पाकर जेवर, नकदी चोरी कर फरार हो जाते हैं।(again the suit-boot gang)

 


Read more:अदाणी फाउंडेशन के स्वस्थ ग्राम परियोजना में ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शुरू, 3000 से ज्यादा ग्रामीण होंगे लाभान्वित

 

पिछले वर्ष गिरोह ने रायपुर में कई पटनाओं को अंजाम दिया था। वहीं एक बार फिर ताजा मामला मंदिर हसौद इलाके में देखने को मिला। मंदिर हसौद इलाके के सेरोखेड़ी स्थित सिब्बल फार्म में रियल स्टेट कारोबारी के बेटे के रिसेप्शन में नकदी समेत 90 हजार के जेवर पार करने का नया मामला सामने आया है।(again the suit-boot gang)

 

 

Read more:इंदौर को प्रदेश का टूरिज्म हब बनाया जायेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

 

दरअसल, शिवानंदनगर, सेक्टर वन निवासी रियल स्टेल कारोबारी प्रशांत नाग के के बेटे अनीश नाग की शादी 20 नवंबर को सिब्बल फार्म ग्राम सेरीखेडी में थी। दूसरे दिन रिसेप्शन का कार्यक्रम रात 8.30 बजे से शुरू हुआ था। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे थे। दुल्हन के बगल में प्रशांत की भतीजी मेघाली नाग बैठी थीं। उसने एकवा ब्लू रंग का लेडिस बैग रखा था। बैग में आमंत्रित मेहमान के द्वारा दिए गए कीमती गिफ्ट रखे थे। इसके बाद रात में 11.45 बजे मेहमान कम होने पर नाग परिवार के सदस्य सामूहिक फोटो खिंचवा रहे थे। इस दौरान मेघाली ने बैग को स्टेज पर छोड़ा था। रात 3.20 बजे अचानक ध्यान आने पर बैग को देखा तो वह गायब था। बैग में सोने की दो अंगूठी, एक कान की बाली और 50 हजार नकदी थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *