छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक जवान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस्तर फाइटर्स फोर्स का एक जवान ट्रेनिंग के दौरान मैदान में दौड़ लगा रहा था। इस बीच वह अचानक जमीन पर गिर गया और खून की उल्टियां करने लगा था। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।(Bastar was taking training)
जानकारी के मुताबिक, मृत जवान का नाम मुन्नालाल पोयाम (24) है, जो कोंडागांव जिले के दहीकोंगा गांव का रहने वाला था। हाल ही में बस्तरिया बटालियन में भर्ती हुआ था।(Bastar was taking training)
धनोरा स्थित CAF कैंप में ले रहा था ट्रेनिंगमुन्नालाल, बीजापुर जिले के धनोरा स्थित CAF कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था। गुरुवार को रोज की तरह मैदान में अन्य प्रशिक्षु जवानों के साथ दौड़ लगा रहा था। इस बीच अचानक जमीन पर गिर गया। कुछ देर बाद खून की उल्टी भी किया। साथियों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद गृहग्राम ले जाया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।(Bastar was taking training)