रायपुर के टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल के कैंपस में एक अधेड़ उम्र के मरीज की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है।(AIIMS hospital dead body)महेन्द्र कुमार उपाध्याय, जो रीवा (मध्य प्रदेश) के निवासी थे, 3 दिन पहले अस्पताल के आपात चिकित्सा कक्ष से लापता हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, मरीज को उनके दो बेटे मानसिक परेशानी के इलाज के लिए एम्स लाए थे। 6 सितंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 9 सितंबर की सुबह पुलिस ने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स को अस्पताल परिसर की सुनसान जगहों की जांच करने का निर्देश दिया।तलाश के दौरान, मरीज की लाश एक शेड के पीछे, झाड़ियों के बीच लटकी हुई मिली।(AIIMS hospital dead body)
शेड की जगह दूर से दिखाई नहीं दे रही थी, इसलिए शव को ढूंढने में देरी हुई। पुलिस ने एम्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, लेकिन मरीज को अस्पताल से बाहर जाते नहीं देखा गया। इस आधार पर पुलिस ने कैंपस के अंदर ही जांच की, जहां शव मिला।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।