गोपालपुर(Announcement of raipur Chief Minister)

  • बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा।(Announcement of raipur Chief Minister )
  • शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर भवन का उन्नयन।Announcement of raipur Chief Minister )
  • ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।
  • ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क निर्माण।
  • देवगांव जलाशय नहर जीर्णाेद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य ।
  • पिथौरा नगर पंचायत  में गौरव पथ निर्माण।
  • बाघ नदी में एनीकट निर्माण।
  • ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा।
  • ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश।
  • बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण।

 


 

Read more:एनटीपीसी लारा के स्थापना दिवस पर उपलब्धियों पर अधिकारियों, कर्मचारियों के योगदान की कार्यकारी निदेशक दिवाकर कौशिक ने की सराहना

 

 

 

पिरदा

  • पिरदा में महाविद्यालय हेतु नया भवन निर्माण कराया जायेगा।
  • ग्राम पिरदा में उप तहसील खोली जायेगी।
  • ग्राम पंचायत सांकरा एवं पिरदा का नगर पंचायत में उन्नयन किया जायेगा।
  • सांकरा परस्रावानी मार्ग से रिखा दादर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।
  • कुडेकेल नाला में नवीन पुल का निर्माण कराया जायेगा।
  • ग्राम सांकरा और पिरदा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जायेगा ।
  • नगर पंचायत बसना में गौरव पथ का निर्माण किया जायेगा।

 

 

Read more:हार्ट की नसों में जमे कैल्शियम को निकालने अब नहीं करानी पड़ेगी ओपन हार्ट सर्जरी

 

 

बसना

  • अघरिया समाज को ग्राम पैता में विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रूपए मंजूर किए।
  • कलार समाज को कन्या छात्रावास के लिए जमीन होने पर 20 लाख रूपए।
  • फुलझर में तेली समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रूपए।
  • ब्राम्हण समाज पिथौरा के लिए 20 लाख रूपए।
  • मसीह समाज जगदीशपुर के लिए 20 लाख रूपए।
  • मुस्लिम समाज बसना के लिए 15 लाख रूपए।
  • सरपंच ग्राम किसनपुर की मांग पर विकास कार्यों के लिए 15 लाख रूपए।
  • पिथौरा में मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल हेतु फेंसिंग और जमात खाना के लिए 10 लाख रूपए।
  • ब्राम्हण समाज बसना के लिए 10 लाख रूपए।
  • कैथोलिक चर्च और मेनोनाइट चर्च के ट्रस्ट के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *