रायपुर के सड्डू BSUP कॉलोनी से गायब बच्ची के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। 7 दिसंबर की शाम से लापता बच्ची की सड्डू सेक्टर 8 के खुले मैदान में लाश मिली है। पुलिस इस मामले में लगातार जांच-पड़ताल कर रही थी। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बच्ची की हत्या कर लाश फेंक दी होगी। वहीं बच्ची के साथ रेप कर मर्डर करने की भी आशंका जताई जा रही है।(Dead body of missing girl found)
Read more:शरीर में जमे गंदे कॉलेस्ट्रोल को बाहर कर देती हैं खाने की ये 5 चीजें, बना लीजिए डाइट का हिस्सा
मामले में परिजों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।मामला विधानसभा थाना इलाके का बताया जा रहा है। बता दें कि 7 दिसंबर की शाम से BSUP कॉलोनी से बच्ची लापता थी। बताया जाता है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद से गायब हो गई।(Dead body of missing girl found)