कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। केसवन ने करीब एक महीने पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।(CR Kesvan joins BJP)

क्यों छोड़ी कांग्रेस
कांग्रेस छोड़ते वक्त उन्होंने कहा था कि वह पार्टी में जारी राजनीति के तरीके से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा था, ‘एक बार पार्टी छोड़ने के बाद मुझे नहीं लगता कि मुझे कांग्रेस पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए। कांग्रेस में जिस तरह की राजनीति हो रही है, उससे मैं सहज नहीं हूं और पार्टी छोड़ना ही सही फैसला है और यही मैंने आज किया।’उन्होंने कहा था, ‘मैं बीते 22 सालों से कांग्रेस का हिस्सा हूं, लेकिन समय के साथ मुझे महसूस हुआ कि कांग्रेस में दृष्टिकोण न रचनात्मक था और न ठोस । जिन मूल्यों के लिए मैंने काम किया, वे बदल गए हैं।(CR Kesvan joins BJP)