कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। केसवन ने करीब एक महीने पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।(CR Kesvan joins BJP)

 

Read more:दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

Another big blow to Congress, CR Kesvan joins BJP
कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका,CR kesvan ने थामा बीजेपी का दामन

क्यों छोड़ी कांग्रेस

कांग्रेस छोड़ते वक्त उन्होंने कहा था कि वह पार्टी में जारी राजनीति के तरीके से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा था, ‘एक बार पार्टी छोड़ने के बाद मुझे नहीं लगता कि मुझे कांग्रेस पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए। कांग्रेस में जिस तरह की राजनीति हो रही है, उससे मैं सहज नहीं हूं और पार्टी छोड़ना ही सही फैसला है और यही मैंने आज किया।’उन्होंने कहा था, ‘मैं बीते 22 सालों से कांग्रेस का हिस्सा हूं, लेकिन समय के साथ मुझे महसूस हुआ कि कांग्रेस में दृष्टिकोण न रचनात्मक था और न ठोस । जिन मूल्यों के लिए मैंने काम किया, वे बदल गए हैं।(CR Kesvan joins BJP)

 

 

 

 

 

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *