छत्तीसगढ़ में नौकरी का पिटारा खुल चुका है। कल से लेकर आज तक करीब 14 हजार पदों पर भर्तियां जारी हो चुकी है। शिक्षा विभाग में 12489, पावर कंपनी, वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती विज्ञापन जारी हुए हैं।(Recruitment in Forest Department)
Read more:भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैस,दो आम नागरिकों की हुई मौत
वन विभाग ने वनरक्षक के पदों पर भर्तियां निकाली है। छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन बस्तर संभाग (बस्तर गुना बीजापुर, दन्तेवाडा, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर वनमण्डल) सरगुजा संभाग (सर कोरिया जशपुर सूरजपुर, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल) के अंतर्गत आने वाले जिले एवं कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले वनमण्डल (कोरबा. कटघोरा) में बनरक्षक के खाली पदों पर भर्तियां होगी।(Recruitment in Forest Department)
सम्पूर्ण राज्य के सिर्फ मूल निवासी एवं पात्र अभ्यर्थियों से पुनः ऑनलाईन आवेदन दिनांक 08.05.2023 12:00 बजे 27.05.2023] रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन पत्र भरने की निर्धारित तिथि (दिनांक 12.12.2021 से 31.12.2021 तक एवं समय वृद्धि पश्चात् दिनांक 31.01.2022 तक में आवेदन कर चुके है।(Recruitment in Forest Department)
उनका आवेदन पुनः स्वीकार्य नहीं होगा तथा उन्हें दोबारा की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com पर किये रिक्त पदों की जानकारी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क की विधि तथा अन्य सम्पूर्ण जन विभागीय वेबसाईट www.cgforest.com में उपलब्ध है।