भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान (MIG-21 Crash) सोमवार (8 मई) की सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, हेलीकॉप्टर एक मकान पर जा गिरा, जिसके कारण दो महिलाओंकी मौत हो गई. फिलहाल एयरफोर्स की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है.(MiG-21 fighter plane crashes)

भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैस,दो आम नागरिकों की हुई मौत
MiG-21 fighter plane crashes

Read more:World Cup 2023 : रायपुर में खेला जाएगा विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच ! ,स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए दिये गए 500 करोड़ रुपये


 

 

Read more:श्री रावतपुर सरकार विश्वविद्यालय में खेती एवं खाद से सम्बंधित बहुपरत खेती के महत्पूर्ण बिन्दुाओं पर आयोजित पाँच दिवसीय वर्कशॉप…

 

घटना को लेकर स्थानीय पुलिस थानेदार सदर का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है. पायलट के लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा है. मिग 21 जिस छत पर जाकर गिरा था वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद थे. इसमें से दो महिलाओं की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.(MiG-21 fighter plane crashes)

 

Read more:श्री रावतपुर सरकार विश्वविद्यालय में खेती एवं खाद से सम्बंधित बहुपरत खेती के महत्पूर्ण बिन्दुाओं पर आयोजित पाँच दिवसीय वर्कशॉप…

 

भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, फाइटर प्लेन हनुमानगढ़ के इलाके में क्रैश हुआ है। मिग-21 ट्रेनिंग के लिए उपयोग में लाया जाए रहा था। आज सुबह रूटीन प्रशिक्षण के लिए उड़ान सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट ने हादसे से पहले इजेक्ट करके जान बचाई लेकिन जिस इलाके में मिग-21 गिरा, वहां मौजूद 4 लोगों की मौत हो गई है। वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

 

मौके पर पुलिस बल मौजूद है और स्थानीय लोगों की भीड़ लगी हुई है। क्रैश के पीछे की वजह के बारे में अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *