लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली ऐसी तस्वीर शेयर की है। जॉनसन लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है। ऐसे में जॉनसन शहर के एक होटल में रुके हैं, जहां उनके रूम से सांप निकलने की घटना सामने आई है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।(Australian cricketer Mitchell Johnson)

Also read : बालको आयोजित पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम से महिलाएं और बच्चे लाभान्वित
पूछा यहां सवाल
लीजेंड लीग के खिलाड़ी मिशेल जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “किसी को पता है कि यह किस प्रकार का सांप है ?? बस मेरे कमरे के दरवाजे पर लटक रहा था, ”जॉनसन की इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने कमेंट किया है।(Australian cricketer Mitchell Johnson)
Also read :Raipur : दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी, क्या है मांग?
इन खिलाड़ियों ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
वहीं दूसरी पोस्ट में खिलाड़ी जॉनसन ने लिखा इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली। अभी भी अनिश्चित है कि यह वास्तव में क्या है। लखनऊ, भारत में अब तक का दिलचस्प प्रवास है। बता दें, ताज होटल में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों की टीम रुकी हुई है। ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज वाली इमोजी शेयर की, वहीं वर्नोन फिलेंडर ने भी जॉनसन की पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दिया है।