राजधानी रायपुर के एक मंदिर में चल रहा था फैशन शो. जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा क्षेत्र स्थित बाला जी मंदिर (सालासार धाम) में आज दोपहर 12 बजे सालासार मंदिर के परिसर में FDCA नामक कंपनी के द्वारा फैशन शो किया जा रहा था। मंदिर में इस शो का आयोजन आरिफ़, मनीष सोनी, प्रशांत सोनी, नवीन तलवार और राशि बहल ने किया था। इसमें मॉडल्स के द्वारा कम कपड़ों में कैटवॉक किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।(Bajrang Dal attacked fiercely)
बजरंग दल का आरोप है कि कई युवतियां द्वारा अर्धनग्न होकर रैंप वॉक किया जा रहा था।फ़ैशन शो संचालित करने वाले आयोजक का नाम अमित अग्रवाल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बताया गया कि फ़ैशन शो HOTEL VW CANYON के पीछे बाला जी मंदिर में चल रहा था और बजरंग दल की शिकायत पर भी जांच शुरू कर दी गई है।(Bajrang Dal attacked fiercely)