बैतूल में मंगलवार की शाम से बोर वेल गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया. लेकिन तन्मय अब ने दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे एनडीआरएफ ने शव बाहर निकाला. 6 दिसम्बर की शाम तन्मय बोरवेल में गिरा था.(Betul borewell update Tanmay)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर लिया था संज्ञान
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया था। शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है।मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।'(Betul borewell update Tanmay)