बैतूल में मंगलवार की शाम से बोर वेल गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया. लेकिन तन्मय अब ने दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे एनडीआरएफ ने शव बाहर निकाला. 6 दिसम्बर की शाम तन्मय बोरवेल में गिरा था.(Betul borewell update Tanmay)

Betul borewell update Tanmay
बेतूल बोरवेल अपडेट : बोरवेल में गिरे तन्मय ने तोड़े दम,साढे 4 दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन

 


Read more:कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने जीता भानूप्रतापपुर,21,171 वोटों से हराया बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद को

 

 

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर लिया था संज्ञान 

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया था। शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है।मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।'(Betul borewell update Tanmay)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें