कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने 21171 वोट से शानदार जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की जीत के बाद पूरे क्षेत्र में आतिशबाजी शुरू हो गई है।(Savitri Mandavi won Bhanupratappur)
Read more:राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज में 12 साल की बच्ची की मौत,जांच में जुटी पुलिस
19 राउंड के बाद कांग्रेस को कुज 65327 वोट मिले इसके अवाला भाजपा को 44229 वोट प्राप्त हुई वहीं सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम को कुल 23371 वोट मिले। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने कुल 21098 $ 73 डाक वोट के साथ कुल 21171 से कांग्रेस की जीत हुई।(Savitri Mandavi won Bhanupratappur)
Read more:राजधानी रायपुर में पहली बार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच,इस दिन होगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच
भानुप्रतापपुर से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी राजनीति में आने से पहले सराकरी स्कूल में लेक्चरर थी। पति के निधन और उपचुनाव की डेट घोषित होने के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। सावित्री मंडावी को कुल 65 हजार 327 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 44229 वोट मिले।
Read more:Borwell update betul :- ऑपरेशन तन्मय 46 फीट खुदाई का काम पूरा, बचाने की कोशिश जारी
भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम को उम्मीदवार बनाया था। ब्रह्मानंद नेताम पहले भी यहां से विधायक रह चुके थे। ब्रह्मानंद नेताम आदिवासी क्षेत्र के नेता माने जाते थे लेकिन इसके बाद भी इस बार उन्हें जीत नहीं मिली। ब्रह्मानंद नेताम ने 2008 में कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज मंडावी को हराया था। अब सावित्री मंडावी ने उन्हें हराकर अपने पति की हार का बदला ले लिया है।
Read more read more read