राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भी वन्दे भारत एक्सप्रेस को ठहराव की अनुमति मिली है. जिसकी जानकारी सांसद संतोष पाण्डेय ने ट्वीट कर दी और लिखा – लोकसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में मैंने आदरणीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से बिलासपुर से नागपुर तक शुरू हो रही वन्दे भारत एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में ठहराव को लेकर सदन में बात रखी थी।(Stoppage of Vande Bharat Express)
Read more:बेतूल बोरवेल अपडेट : बोरवेल में गिरे तन्मय ने तोड़े दम,साढे 4 दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन
लोकसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में मैंने आदरणीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से बिलासपुर से नागपुर तक शुरू हो रही वन्दे भारत एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में ठहराव को लेकर सदन में बात रखी थी। @narendramodi @asw @RailMinIndia pic.twitter.com/qqv6VORHnU
— Santosh Pandey (मोदी का परिवार) (@santoshpandey44) December 9, 2022
आज श्री अश्विनी वैष्णव जी ने राजनांदगांव की जनता के हित को देखते हुए मेरी उस मांग को सहमति दे दी है जिसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री जी का मैं राजनांदगांव की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।(Stoppage of Vande Bharat Express)