अपनी सरकार के चुनाव पूर्व पेश बजट के विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसानों के हित में मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला।20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदने की घोषणा की।(Big news Chhattisgarh farmer)
Read more:छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून :- पत्रकारों को प्रताड़ित करने पर लगेगा ₹25000 जुर्माना
उन्होंने कहा कि कहा है कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं । मड़वा में स्थापित पावर प्लांट देश का सबसे महंगा प्लांट है, जितनी जमीन जरूरत थी उससे तीन गुना ज्यादा जमीन ली गई।(Big news Chhattisgarh farmer)
छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदेगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2023