रायगढ़। सारंगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा सुबह के समय हुआ। तेज गति आ रही डंपर ने छह मासूम बच्चियों को अपने चपेट में ले लिया। इस दिल दहला देने चाली दर्दनाक हादसे में मौके पर ही दो बच्चियों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक गंभीर रूप से घायल हुई जिससे तुरंत रायगढ़ रिफर किया गया है। तो वहीं तीन बालिकाओं को चोटें लगी हैं। अभी तीनों बालिका खतरे से बाहर है।(Road accident in chhattishgarh)

 

 

Read more:लाडली बहना योजना :- पहले दिन 42966 आए, देखें जिलेवार लिस्ट, टोल फ्री नंबर जारी, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, EKYC पर अपडेट

 

Road accident in chhattishgarh
छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा,तेज रफ्तार डंपर ने 6 बालिकाओं को कुचला, 2 की मौत,परिजनों ने किया चक्का जाम

सारंगढ़ थाना क्षेत्र की घटना

मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटाऊपाली (ब) में सिदार मोहल्ले की छह बच्चियां किसी पुजाई कार्यक्रम मे आईं थीं, जो आज सुबह करीब 7:30 बजे नहाने के लिए दानसरा से सालर के बीच बटाऊंपाली (ब) में नेशनल हाईवे रोड के किनारे पैदल तालाब जा रही थीं ठीक उसी समय तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गई और उसने सभी को चपेट में ले लिया।(Road accident in chhattishgarh)

 

Read more:रायपुर के माना बस्ती इलाके में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत,एक का शव बरामद

 

डंफर की चपेट में आए बच्चियां

डंफर की चपेट में आए बच्चियों में राखी सिदार 17 वर्ष, कविता सिदार 10 वर्ष, अंजू सिदार 16 वर्ष,भारती सिदार एक वर्ष, डिंकी सिदार (10 वर्ष) और अंतरा सिदार 13 वर्ष है। सड़क हादसे के पश्चात ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामवासियों और परिजनों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दुर्घटना और चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन की और पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *