मध्यप्रदेश गृह विभाग ने शनिवार की रात 76 डीआईजी, एसपी सहित आईपीएस अवार्ड पाने वाले पुलिस अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए है। कहा जाता है कि सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू हो गई है। यहां चुनावी जमावट को लेकर 29 जिलों के SP बदले गए है। इसी कड़ी में विवेक सिंह को रीवा का नया एसपी बनाया गया है।(changed before assembly elections)
वे 2012 बैच के आईपीएस है। वर्तमान समय में खंडवा में पदस्थ है। इसके पहले पन्ना एसपी भी रह चुके है। वहीं नवनीत भसीन को रीवा एसपी से प्रमोशन देकर डीआईजी एसएएफ बनाकर भोपाल भेजा गया है। जारी आदेश में पड़ोसी जिले सीधी व सिंगरौली के एसपी बदले गए है। मो. युसूफ कुरैशी को सिंगरौली तो रविन्द्र वर्मा को सीधी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।(changed before assembly elections)