विंध्य की पहचान बनकर दुनिया में जाना जाएगा विंध्य क्षेत्र अपनी अलग-अलग पहचानो से जाना जाता है एक बार फिर विंध्य क्षेत्र का आम पूरे देश दुनिया को अपने स्वाद से पहचाना जाएगा इसे GI टैग भी मिल चुका है। इस क्षेत्र के विकास में यह आम बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।लोग यहां प्रारंभिक आम की खेती भी कर रहे खबरों की मानें तो यह आम अब देश दुनिया में पहुंचने के लिए तैयार है और एक बार फिर विंध्य क्षेत्र का नाम फलों पर भी स्थापित हो जाएगा, हालाकि विंध्य क्षेत्र रीवा ,सीधी, सतना,सिंगरौली की बड़ी पहचानो का ताज पहने हुऐ है, मोहनिया टनल से लेकर मैहर कोयला, सोलर प्लांट इत्यादि, पूरे क्षेत्र का नाम प्रदेश देश और दुनिया स्तर पर स्थापित है, और एक बार फिर फल में आम इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है,गोविंदगढ़ के आम आज से नही बल्कि कई वर्षो से चर्चा में बने हुऐ है।(Sundarja mango and Morena)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दी बधाई
यह हर्ष का विषय है कि हमारे रीवा के सुंदरजा आम व मुरैना की गजक को #GITag के माध्यम से वैश्विक पहचान मिली है।इस गौरवपूर्ण सम्मान हेतु रीवा व मुरैना के भाई-बहनों व सभी प्रदेशवासियों को बधाई!माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार व श्री पीयूष गोयल जी को धन्यवाद।(Sundarja mango and Morena)
यह हर्ष का विषय है कि हमारे रीवा के सुंदरजा आम व मुरैना की गजक को #GITag के माध्यम से वैश्विक पहचान मिली है।
इस गौरवपूर्ण सम्मान हेतु रीवा व मुरैना के भाई-बहनों व सभी प्रदेशवासियों को बधाई!
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार व श्री पीयूष गोयल जी को धन्यवाद। https://t.co/J4QYNoKLRC
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 26, 2023