रायपुर जिले की सातों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। आरंग सीट से कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया भी पीछे हो गए हैं। उत्तर और दक्षिण में तो बढ़त 10 हजार वोट से ज्यादा की हो गई है।(Brijmohan Aggarwal from South) आरंग से मंत्री डहरिया भी 5000 वोट से पीछे हैं। सीटों से जु़ड़े आंकड़े लगातार अपडेट हो रहे हैं।
रायपुर उत्तर – भाजपा आगे 18000 वोट से आगे , 8वा राउंड
रायपुर दक्षिण – भाजपा आगे 19870 से आगे , 9वा राउंड
रायपुर पश्चिम , भाजपा आगे 17302 वोट से, 10वा राउंड
रायपुर ग्रामीण- भाजपा आगे 22795 वोट से , 11वा राउंड
आरंग – भाजपा आगे 9000 वोट से, 9वा राउंड
धरसींवा- भाजपा आगे 31500 वोट से, ,12 वा राउंड
अभनपुर- भाजपा आगे 8136, 14वा राउंड
Read more:MP election 🚨 breaking : मध्य प्रदेश में पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ बीजेपी में जश्न का माहौल है. भाजपा कार्यालय में जमकर बैंड बजे. पार्टी में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता जमकर खुशी मना रहे हैं.(Brijmohan Aggarwal from South)
टी एस सिंहदेव पीछे चल रहे हैं
अंबिकापुर विधानसभा सीट की 7 राउंड की काउंटिंग के बाद डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव पीछे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्यासी राजेश अग्रवाल 1657 वोट से आगे चल रहे हैं.