रायपुर जिला में कांग्रेस की करारी हार, भाजपा ने सभी 7 सीटों में किया कांग्रेस को साफ, रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा की जीत।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मतगणना का परिणाम अब आने लगा है, भाजपा के खाते में आई कई सीटें, जिनमे राजनांदगाव से रमन सिंह, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, रायगढ़ से ओपी चौधरी, लुण्ड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज 30000 वोटो से जीते है।(Congress defeat in Raipur)

 


Read more:MP election result 🚨 काम कर गई 1,250 की स्कीम,नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को फोन कर दी जीत की बधाई

 

रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू ने 14 राउंड में लगभग 9 हजार का अंतर है, अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में होने हैं 18 राउंड। मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी में जश्न का मौहाल। ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रही भाजपा।(Congress defeat in Raipur)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *