रायगढ़ : जिले के तमनार ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा इस महीने दो विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। गारे पेलमा 3 खुली कोयला खदान के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत हेल्पेज इंडिया के सहयोग से ग्राम पंचायत मिलूपारा स्थित आदर्श ग्राम भारती विद्या मंदिर में बुधवार को और कुंजेमुरा हनुमान मंदिर के समीप शनिवार को विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। तमनार अंचल एक आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के साथ-साथ प्राकृतिक संसााधनो का विशाल भंडार है लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के अभाव के चलते लोगों को चिकित्सा के लिए 50 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय तक जाना पड़ता है। जिसे देखते हुए अदाणी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।(camp organized by Adani Foundation)

 


Read more:चक्रधरपुर रेल मंडल के पोसैता स्टेशन में ठहरेंगी ये तीन ट्रेन,यात्रियों को मिलेगी राहत

 

 

इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में प्रतिष्ठित अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दुष्यंत सोनी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जगन्नाथ पटेल, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सावित्री टोप्पो एवं सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अनिल पटेल सहित पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जाँच कर आवश्यक परामर्श दिए गए। इसमें 202 पुरुष तथा 198 महिला सहित लगभग 400 मरीज लाभान्वित हुए। वहीं डॉक्टरों द्वारा बीमारी का पता लगाने के लिए दी गयी आवश्यक पैथोलॉजी की जाँच और दवाइयों का वितरण भी निःशुल्क किया गया।(camp organized by Adani Foundation)

अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का 400 मरीजों ने उठाया लाभ
camp organized by Adani Foundation

 

Read more:85th congress convention : प्रियंका गांधी वाड्रा का छत्तीसगढ़ में किया गया भव्य स्वागत,1km तक सड़क पर बिछाए गए गुलाब के फूल

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिकारी श्री बिपिन सिंह एवं गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री सीताराम चौधरी, श्री बहादुर सिदार, श्री ईयाराम सिदार, श्री रमेश कुमार नायक, श्री मनिराम चौधरी, श्री राम साय भगत और श्री बालधर चौधरी के द्वारा किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में अदाणी फाउंडेशन, हेल्पेज इंडिया तथा ग्राम पंचायत मिलूपारा व कुंजेमुरा के पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा। इस शिविर को लेकर गांव के लोगों के द्वारा भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई तथा वे भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों की उम्मीद रखते हैं।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का 400 मरीजों ने उठाया लाभ
camp organized by Adani Foundation

Read more:छत्तीसगढ़ के भाटापारा इलाके में भीषण सड़क हादसा,पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर एक ही परिवार के 11 लोगों की हुई मौत, कई की हालत गंभीर

 

 

अदाणी फाउंडेशन, रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार विकासखंड में सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समय-समय पर ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी कराता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *