बालकोनगर, 5 दिसंबर। बालको महिला मंडल द्वारा बालकोनगर के सेक्टर-1 स्थित प्रगति भवन में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया।शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चंदा सेठिया एवं डॉक्टर तारी क ने अपनी सेवाएं दीं।(camp organized by Balco)
Read more:छत्तीसगढ़ : मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही,2 घंटे बंद रहा वेंटीलेटर,4 नवजात बच्चों की मौत
बालकोनगर एवं आसपास के 100 से अधिक नागरिकों ने शिविर में परीक्षण कराया। इस अवसर पर बालको महिला मंडल की सचिव श्रीमती सिमरन कौर एवं मंडल की अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उत्कृष्ट आयोजन के लिए बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रंजना पति ने टीम की हौसला अफजाई की।(camp organized by Balco)