छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है की एसएनसीयू वार्ड में करीब 4 घंटे तक बिजली गुल रही. इस कारण वार्ड के वेंटिलेटर बंद हो गए, जिससे 4 बच्चों की मौत हो गई.(Negligence in medical college)
इसके बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. वहीं मंत्री टीएस सिंह सचदेव ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.(Negligence in medical college)
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि देर रात को सरगुजा मेडिकल कॉलेज में बिजली चली गई थी. ऐसे में आईसीयू जैसी जगह पर भी जनरेटर नहीं चला और बत्ती गुल होने की कीमत चार नवजात बच्चों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ी.
Read more:बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन
अस्पताल ने किया ये दावा
एक तरफ जहां मृतकों के परिजन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, वहीं हॉस्पिटल ने इसके उलट अपना कुछ और दावा कर रहा है. अस्पताल का कहना है कि बिजली सिर्फ आधे घंटे के लिए बंद हुई थी. अस्पताल का कहना है कि मरने वालों में से दो बच्चों की हालात बहुत नाजुक थी और उनकी मौत सामान्य तरीके से हुई है.