जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ बलौदाबाजार वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंची 60 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गई है.(Woman dies during voting) सहोदरा की मौत से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. कसडोल थाना क्षेत्र का मामला.

 


Read more:छत्तीसगढ़ में कल सभी शासकीय और प्राइवेट संस्थानों की छुट्टी, बिना वोटर आईडी के दे पाएंगे वोट और भी बहुत कुछ पढ़िए पुरी खबर

Woman dies during voting

बताया जा रहा है कि, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अचानक मौत हो गई है. कसडोल निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है. कहा जा रहा है कि महिला की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.(Woman dies during voting)

 

 

प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार महिला मतदान करने लाइन में खड़ी थी तभी अचानक चक्कर आने से वो गिर गई। मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात जवान ग्रामीणों की मदद से तत्काल उन्हें बरामदा में लाकर महिला के सिर में पानी डाला और अस्पताल ले जाने की बात कर ही रहे थे कि अचानक उसकी मौत हो गई।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *