छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मतदान के बाद वापस लौट रही पोलिंग पार्टी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। आईईडी ब्लास्ट में ITBP का जवान शहीद।(IED blast in Gariaband)
Read more:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में IED धमाका, IDBP का एक जवान शहीद पोलिंग पार्टी को बनाया निशाना
गरियाबंद में बड़े कोबरा मतदान दल पर नक्सलियों ने हमला किया जिसमें आईटीबीपी के एक जवान की मौत हो गई। जवान का नाम जोगिंदर सिंह बताया जा रहा है। मतदान दल को दूसरे रास्ते से लाने की तैयारी में जुटा प्रशासन।(IED blast in Gariaband)
#WATCH | Chhattisgarh: One ITBP jawan was killed in an IED blast carried out by Naxalites in Gariaband
(Visuals from the spot) https://t.co/KTLHmpD9Gz pic.twitter.com/5y3QaOc2b4
— ANI (@ANI) November 17, 2023
कब हुआ हमला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़े गोबरा मतदान केंद्र में दोपहर बाद बजे मतदान समाप्त होने के बाद जब मतदान दल को मैनपुर थाना लाया जा रहा था, उसी दौरान मैनपुर से सात किलोमीटर पहले नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मतदान दल को बाहर निकाला गया। मतदान दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं तथा वह मैनपुर थाना पहुंच गए हैं।