रायपुर एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सेठीनगर बी वार्ड क्रमांक 22, आंगनबाड़ी केन्द्र मुर्गीफार्म बी वार्ड क्रमांक बी वार्ड क्रमांक 28, आंगनबाड़ी केन्द्र कैदीमुड़ा वार्ड क्रमांक 30, आंगनबाड़ी केन्द्र फटहामुड़ा बी वार्ड क्रमांक 32, आंगनबाड़ी केन्द्र डीपापारा बी वार्ड क्रमांक 34 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र मुर्गीफार्म बी वार्ड क्रमांक 28, आंगनबाड़ी केन्द्र तुर्कापारा बी वार्ड क्रमांक 11, आंगनबाड़ी केन्द्र बाबूपारा वार्ड क्रमांक 11, आंगनबाड़ी केन्द्र कयाघाट बी वार्ड क्रमांक 29 तथा आंगनबाड़ी केन्द्र हीरापुर वार्ड क्रमांक 40 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त होने से उक्त पद पूर्ति हेतु 19 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश व नियम शर्तो का परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है.(Chattishgarh Anganwadi recruitment helpers)
एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बरेला 02, बिरगहनी 02, प्रतापपुर, नवागांव घु. 02, ढबहा 01, खेढ़ा 01, महाराणा वार्ड 02, एण्ड्रूज वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केन्द्र दाउकापा 01, धनगांव गो. 01, दशरंगपुर, रोहराखुर्द 01, देवरी, खुर्सी, मदनपुर, जमहा व सरदार पटेल वार्ड में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जाएगी.(Chattishgarh Anganwadi recruitment helpers)
Read more:CHATTISHGARH : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन आमंत्रित,इस तारीख तक करवा सकते हैं पंजीयन
इस हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच, परीक्षण उपरांत अनंतिम योग्यता सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 के सूचना पटल में चस्पा कर दिया गया है। अनंतिम योग्यता सूची के संबंध में 25 सितंबर तक दावा आपत्ति आंमत्रित किए गए हैं। दावा आपत्ति कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत कर सकते है