पेंड्रा जिला कलेक्टर ने एक साथ पांच तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। जिले की अधिकांश तहसीलों में तहसीलदार के पद रिक्त थे। जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। इस बात की मांग किए जाने के बाद जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पांच तहसीलदारों का  जिले में तबादला किया है।(C.G transfer breaking Tehsildars)

C.G transfer breaking Tehsildars
C.G transfer breaking : एक साथ 5 तहसीलदार का हुआ तबादला,कलेक्टर ने जारी की सूची

 


Read more:C.G Anganwadi recruitment 2022- छत्तीसगढ़ में आंगनवाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के पद पर निकली बंपर भर्तियां,यहां जानिए आवेदन की प्रक्रिया

 

 

 

जारी सूची के अनुसार गौरेला के प्रभारी तहसीलदार प्रफुल्ल रजक को पेंड्रा का तहसीलदार बनाया है। वहीं तुलसी मंजरी साहू को गौरेला तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर को मरवाही तहसीलदार, सोनू अग्रवाल को सकोला तहसीलदार और गिरीश निंबालकर को मरवाही का नायब तहसीलदार बनाया गया है.(C.G transfer breaking Tehsildars)

 

 

Read more:कलिंगा विश्वविद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया हिन्दी दिवस। विद्यार्थियों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से मोह लिया सबका मन ।

 

 

इन पदों पर तहसीलदारों की नियुक्ति से जनता को काफी सहूलियतें होगी। वहीं जिले में कई राजस्व निरीक्षक पद खाली है इन पर भी राजस्व निरीक्षकों की नियुक्ति किये जाने की आवश्यकता भी ग्रामीण महसूस कर रहे हैं, उम्मीद है प्रशासन का ध्यान इस ओर भी जल्द जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *