अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं और इस बार आप 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बार बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित समय सारिणी के अनुसार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी. परीक्षा का समय निर्धारित सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक किया गया है.(Chhattisgarh 12th board exam)
Read more:विज्ञान और प्रौद्योगिकी में समसामयिकी पर बीआईटी रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला
परीक्षा की तिथि
अधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार दसवीं की परीक्षा 2 मार्च 2023 से शुरू होकर 24 मार्च 2023 तक चलेंगी.वहीं 12वीं की बात करें तो उनकी परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू होगी जो कि 31 मार्च 2023 को संपन्न होगी.(Chhattisgarh 12th board exam)
Read more:गर्लफ्रेंड को परेशान करता था प्रिंसिपल,सनकी आशिक ने घर में घुसकर उतारा मौत के घाट
टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें?
-सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (CGBSE official website) “www.cgbse.nic.in” पर जाएं.
-होमपेज पर मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 टाइम टेबल पर क्लिक करें.
-यहां आप 2023 के लिए सीजी बोर्ड की 10वीं-12वीं टाइम टेबल देखेंगे.
-बता दें कि आपको टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्म में दिखाई देगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
-भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
-इस तरह आपका 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड
Read more:बालको अपने संयंत्र प्रचालन के लिए कर रहा है बायोडीजल का उपयोग
बता दें कि परीक्षा साढ़े तीन घंटे तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे टाइम टेबल का प्रिंट आउट ले लें क्योंकि परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों के पास अपना एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज ले जाना जरूरी है.