छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा सीमा पर फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 32 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से 28 के शव बरामद कर लिए गए हैं।(Chhattisgarh naxal operation)

 


जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर फोर्स ने ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही जवान सुबह वहां पहुंचे, दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। फोर्स को इस मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी मिली और जवानों ने AK-47 और एसएलआर जैसे कई आधुनिक हथियार भी जब्त किए। फिलहाल, जवानों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।(Chhattisgarh naxal operation)

Read more : बालको ने राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य को दिया बढ़ावा

 

अबूझमाड़ के नेंदूर और थुलथुली गांव के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई और नक्सलियों के बीच जोरदार दोपहर से जारी इस मुठभेड़ में अब तक 28 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट कर इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। उन्होंने जवानों की इस बड़ी सफलता की सराहना करते हुए लिखा, “यह सफलता जवानों के साहस और उनके दृढ़ संकल्प का परिणाम है। हमारी डबल इंजन सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और इस लड़ाई का अंत नक्सलवाद के पूरी तरह खात्मे से ही होगा।”

 

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने भी 28 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की और बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *