राजीम से आए 14 वर्षीय मास्टर रणबीर सोनी को बुखार और पीलिया के लक्षण के साथ बेहोशी की हालत में MMI नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टर अनुपम महापात्र, पेट और लिवर रोग विशेषज्ञ, ने जांच के बाद पाया कि पीलिया उनके दिमाग तक पहुंच चुका था, जिससे वे बेहोश हो गए थे। रणबीर को हेपेटाइटिस ए के साथ स्क्रब टाइफस (Scrub Typhus) नाम की बीमारी भी हो गई थी, जो कीड़ों के काटने से होती है।(MMI Narayana Hospital Raipur)
Read more : एनटीपीसी नवा रायपुर : स्वच्छ भारत दिवस पर किया सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक ने जीता दिल
रणबीर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कर वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को पूरी स्थिति समझाई और सहमति से सभी जरूरी इलाज शुरू किए। डॉक्टरों की टीम में क्रिटिकल केयर, न्यूरोलॉजी, और गैस्ट्रो विशेषज्ञ शामिल थे। तीन दिन के इलाज के बाद रणबीर होश में आ गए और चौथे दिन से अपने परिवार से बातचीत करने लगे। बाद में उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।(MMI Narayana Hospital Raipur)